आरटीपीएस बिहार 2024: ऑनलाइन आवेदन rtps.bihar.gov.in, आय जाति प्रमाण पत्र, स्टेटस चेक

Income, Caste, Domicile Certificate RTPS Bihar 2024 | rtps.bihar.gov.in एप्लीकेशन फॉर्म | Bihar RTPS Online Portal Apply 2024 | RTPS Bihar आय जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई

आरटीपीएस बिहार 2024: ऑनलाइन आवेदन rtps.bihar.gov.in, आय जाति प्रमाण पत्र, स्टेटस

नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं rtps.bihar.gov.in 2024 के बारे में जहां से हम लोग जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र के अलावा कई सारे सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए जाते हैं साथ ही rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन की खासियत है कि आप ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के बाद rtps bihar service plus के माध्यम से अपना प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको ब्लॉक जाने की कोई जरूरत नहीं है।

आरटीपीएस बिहार प्रमाण पत्र

बिहार आरटीपीएस बिहार के नागरिकों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एक जाति आय और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक है । बिहार में विशेष रूप से ओबीसी और एससी एसटी कैटेगरी को इन प्रमाणपत्रों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है।

RTPS Bihar Application Status Check Process On Service Plus Bihar Portal

Bihar RTPS क्या है

अगर हम बात करे निवास प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र Government Scheme और Scholarship के पैसे लेने के लिए या सरकारी योजनाओं के आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज माने जाते हैं। जहां हमें इन सभी प्रमाण पत्रों की बहुत जरूरत होती है और इन्हें हमें देना पड़ता है जिसके बाद हमारा कोई भी काम हो पाता है इसलिए Caste Certificate, Income Certificate, Residence Certificate, OBC Certificate इत्यादि हम ऑनलाइन बनवाते है।

RTPS Bihar 2024 ऑनलाइन आवेदन rtps.bihar.gov.in, आय जाति प्रमाण पत्र, स्टेटस – Details

Article RTPS Bihar 2024 ऑनलाइन आवेदन rtps.bihar.gov.in, आय जाति प्रमाण पत्र, स्टेटस
Category Caste Certificate, Income Certificate, Residential Certificate, OBC Certificate
हिंदी में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, ओबीसी सर्टिफिकेट
साल 2024
किस ने लांच की बिहार सरकार
लाभार्थी बिहार के मूल निवासी
उद्देश्य कार्यालय में जाए बिना विभिन्न सरकारी कागजात बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in

जाति प्रमाण पत्र क्या है? / What is Caste Certificate

भारत सरकार के द्वारा जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) देश के सभी जातियों को दी जाती हैं जिनमें हैं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग। राज्य भर में जो भी लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं अपना जाति प्रमाण पत्र बिहार RTPS Official Website serviceonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। Bihar RTPS 2024 से जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी रखनी होगी जिसकी जानकारी हम नीचे आपको देंगे ।

आय प्रमाण पत्र क्या है? / What is Income Certificate

राज्य सरकार के द्वारा राज्य के निवासियों को आय प्रमाण पत्र (income certificate) जारी की जाती है आय प्रमाण पत्र उस व्यक्ति का सभी स्रोतों से 1वर्ष में होने वाला आए को प्रमाणित करता है। आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले प्राधिकरण एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह जिलाधिकारी या राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण तहसीलदार और शहरी क्षेत्रों के लिए जारी किया जाता है, Bihar RTPS Portal 2024 पर आपको आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है।

निवास प्रमाण पत्र क्या होता है? / What is Residental Certificate

निवास प्रमाण पत्र किसी राज्य में रहने वाले नागरिकों के निवास का प्रमाण पत्र (residential certificate) होता है जिससे यह व्यतीत होता है कि व्यक्ति राज्य में किस गांव किस जिले या किस शहर में निवास करता है । बिहार में पानी या बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है । साथ ही सरकारी योजना या किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन देने वक्त भी आपसे निवास प्रमाण पत्र की मांग की जाती है।

यह भी पढ़ें >> E Kalyan Bihar 10th Pass Scholarship 2024 | ई कल्याण बिहार मुख्यमंत्री योजना आवेदन फॉर्म

आय ,जाति ,निवास प्रमाण पत्र के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • जाति प्रमाण पत्र के लिए
  • पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट ,पेन कार्ड
  • पते का सबूत – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र, किराया पर्ची और किराया समझौता।
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी

आय प्रमाण पत्र के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट),
  • आवेदक का राशन कार्ड,
  • आवासीय प्रमाण,
  • आय विवरण (मासिक वेतन, वेतन पर्ची)

निवास प्रमाण पत्र के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड,
  • मतदाता पहचान पत्र,
  • राशन पत्रिका,
  • पैन कार्ड।

यह भी पढ़ें >> RTPS Bihar Right to PUBLIC Service Online 2024

बिहार आरटीपीएस सेवा प्रमाण पत्र

rtps online bihar gov in इसकी खासियत है कि आप इस पर लॉगिन करेंगे और किसी भी सेवा को ऑनलाइन कर सकते हैं इसमें बिहार में की जाने वाली सभी प्रमाण पत्रों की यहां तक की लाइसेंस भी आप rtps1 bihar से ऑनलाइन बनवा सकते हैं या किसी टेंडर के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं सर्विसप्लस वेबसाइट बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट है जो आरटीपीएस के दूसरा रूप माना जा सकता है rtps status bihar पर आप जाति आवासीय आय के अलावा ओबीसी मृत्यु प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र जैसी अनेकों सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

बिहार में आय जाति आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये?

rtps service plus bihar online bihar gov in इसके लिए किसी प्रकार की कोई चार्ज नहीं रखी गई है कोई भी शुल्क नहीं लगेगा अगर आप किसी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं खासकर जाति आवासीय और आय की बात करें तो दिन सभी प्रमाण पत्रों को बिल्कुल निशुल्क रखा गया है जहां से कोई भी आदमी जो बिहार का मूल निवासी हो वह इन प्रमाणपत्रों के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर उसे घर बैठे ही प्राप्त कर सकता है।

जाति,आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र की सेवाओं के लिए Serviceonline.bihar.gov.in

उन्हें ब्लॉक या प्रखंड में चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है हां वह जवान है और थे जब हमें जाति आय आवासीय ओबीसी जैसी प्रमाण पत्र के लिए ब्लॉक या प्रखंडों के या अनुमंडल के चक्कर लगाने पड़ते थे और जिस कारण हमें काफी आर्थिक क्षति भी होता था समय की बर्बादी के अलावा हमारी पैसों की भी बर्बादी होती थी लेकिन इस सेवा को बिहार सरकार द्वारा एकदम सुलभ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें >> LPC Online Apply Bihar & Check Status 2024

आप rtps bihar service plus की वेबसाइट पर जाकर अपना जाति आवासीय आय बनवा सकते हैं आपको हमने इस पेज में वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक दे दी है जिसके माध्यम से आप इन सभी सेवाओं को इस पेज के अंत में दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन rtps bihar download कर उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

बिहार आरटीपीएस पोर्टल से किन-किन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है?

rtps bihar serviceonline.gov.in की सहायता से आप निम्नलिखित प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • नया आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
  • नया आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
  • नया जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
  • डुप्लीकेट आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
  • डुप्लीकेट आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
  • डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन

जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन rtps bihar 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं । बिहार आरटीपीएस आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करना होगा और जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन कर लेना होगा।

आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप बिहार में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप serviceonline.gov.in bihar के आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले आपको rtps serviceonline.gov.in bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और सर्टिफिकेट में आय प्रमाण पत्र बनाने की ऑप्शन का चयन कर आय प्रमाण पत्र फॉर्म भर देना होगा।

निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं?

बिहार में अगर आप निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन की सहायता से बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले rtps.bihar.gov.in 2024 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन फॉर्म में आपको निवास प्रमाण पत्र का चयन करना होगा और अपने फॉर्म को पूर्ण रूप भरकर सबमिट करना होगा ।

आरटीपीएस बिहार पोर्टल के मुख्य उद्देश्य

  • rtps.bihar.gov.in 2024 का मकसद RTPS Bihar Portal बनाने के पीछे आम नागरिकों को सरल तरीके से सेवा प्रदान करना है।
  • आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज हैं जिसका उपयोग आज के समय में लगभग सभी जगहों पर की जाती है।
  • आय प्रमाण को समय-समय पर अपडेट करना होता है। क्योंकि आपका आय निश्चित नहीं होता है यह काम भी आप Bihar RTPS online portal माध्यम से कर सकते हैं।
  • बिहार के नागरिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लॉक का चक्कर नहीं काटे।
  • RTPS Bihar Portal का मुख्य उद्देश्य आप के समय को बचाना है और आपको ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना है।
  • RTPS Bihar Portal 2024 के माध्यम से आप बिना कार्यालय में जाए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर आप Bihar RTPS Portal 2024 के माध्यम से कोई भी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करते हैं तो इसका डॉक्यूमेंट आपको संबंधित कार्यालय में नहीं जमा करना होगा डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करके भी आप का प्रमाण पत्र बन कर आ जाएगा।

Bihar RTPS Application Status SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं।

rtps bihar application status: अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप इंटरनेट जैसी सेवाएं नहीं है तो आप सिंपल मोबाइल से एक एसएमएस भेज कर भी अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं। जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद नहीं है वह अपने मोबाइल पर s.m.s. के माध्यम से डिलीवरी की तारीख की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। एसएमएस के माध्यम से आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की स्थिति जांचने के लिए आपको एक SMS करना होगा।
RTPS SEND TO 56060.

यह भी पढ़ें >> LPC Online Apply Bihar 2024 | Land Possession Certificate Bihar LPC Online

आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें?

serviceonline.bihar.gov.in application status service plus bihar चेक करने के लिए एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर होनी चाहिए यदि एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मौजूद है तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर आप अपना RTPS Bihar Application Status Check कर सकते हैं।

  • RTPS Bihar Application Status Check Process On Service Plus Bihar Portal.
  • सबसे पहले आपको serviceonline.bihar.gov.in के अधिकारी वेबसाइट पर जानी होगी।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खोलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर राइट साइड कॉर्नर ने नागरिक अनुभाग के अंतर्गत आवेदन की स्थिति देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन की स्थिति देखें के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा जिसमें आपके पास जो भी जानकारी मौजूद है उसका चयन करना होगा।और उसके डिटेल्स को दर्ज कर दिए गए कैप्ट्चा को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Rtps application status की जानकारी खुलकर कर आ जाएगी।

RTPS Bihar 2024 ऑनलाइन आवेदन rtps.bihar.gov.in, आय जाति प्रमाण पत्र, स्टेटस

  • सबसे पहले आपको इस पेज के अंत में जाना होगा।
  • जिसके बाद दी गयी लिंक RTPS Bihar 2024 | ऑनलाइन आवेदन rtps.bihar.gov.in, आय जाति प्रमाण पत्र, स्टेटस पे क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर आप दी गयी जानकारी को सही से भरें।
  • सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करें।
  • उसके बाद RTPS Bihar 2024 ऑनलाइन आवेदन rtps.bihar.gov.in, आय जाति प्रमाण पत्र, स्टेटस

महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करें यहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

Leave a Comment