Bihar B.Ed Entrance Exam Preparation Tips & Tricks 2022

Bihar B.Ed Entrance Exam Preparation Tips & Tricks | B.ed Entrance Exam | bihar b.ed preparation books – bihar b.ed entrance book pdf download

Bihar Bed ki Taiyari Kaise Kare 2021
Bihar Bed ki Taiyari Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar B.Ed Entrance Exam Preparation Tips & Tricks । आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। आपको हम बिहार बीएड की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Bihar B.Ed Entrance Exam Preparation Tips & Tricks Highlights

पोस्ट का नाम Bihar B.Ed Entrance Exam Preparation Tips & Tricks
राज्य बिहार
कोर्स Bachelor of Education (बिहार बीएड)
परीक्षा की तिथि अप्रैल
एडमिट कार्ड डाउनलोड करे
सिलेबस निचे दिया गया है।
ऑफिसियल वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in

Bihar B.Ed Entrance Exam Preparation Tips & Tricks

Bihar Bed ki Taiyari Kaise Kare किसी भी परीक्षा की तैयारी अगर आपको करनी है तो आप को यह चाहिए कि जितना भी कोर्स जितना भी सिलेबस है उसका जो है वह नियमित रूप से आप अध्ययन करें पूरी जो है तैयारी उसकी करें और जो है बार-बार आकर भजन करेंगे तो आपके लिए बहुत बेहतर रहेगा बीएड की परीक्षा जो है उसके लिए भी जो है वह आप ही कर सकते हैं आप पहले देखे कि आपका जो है वह कौन क्या है और उसकी दुनिया में सबसे तैयारियां करें।

Bihar B.Ed Entrance Exam Preparation Tips & Tricks

ऐसे में हर Student के मन में यही रहता है की वे आगे की पढाई के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे | Bihar B.ed Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Kare ऐसा सोचना हर स्टूडेंट के लिए लाजिमी भी है की क्यूकी प्रवेश परीक्षा | Bihar Bed Entrance Exam के लिए जहा कोई भी कोर्स तो विद्यार्थियों को पता नही रहता है तो वही पर उन्हें क्या बनना है उसी के हिसाब से वैसे ही कोर्स के लिए Entrance Exam भी देना पड़ता है।

बिहार बीएड परीक्षा की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण टिप्स

B.Ed एक स्नातकोत्तर शैक्षणिक डिग्री है जो छात्रों को स्कूलों में शिक्षक के रूप में काम करने के लिए तैयार करती है। आमतौर पर, भारत में एक स्नातक की डिग्री के साथ एक छात्र बीएड कोर्स का विकल्प चुन सकता है, बी।एड की डिग्री प्राप्त करके ही कोई भी व्यक्ति शिक्षक आसानी से बन सकता है।

About Bihar B.Ed Entrance Exam
Notification for Online Application Form 10.04.
Revised Date for Submission of Online Application Form (Without Fine) Up to 05.06.
Revised Date for Submission of Online Application Form (With Fine) 06.06. to 08.06.
Revised Date for Editing in Online Form and Last Date of Fee Payment 09.06.
to
10.06.

Bihar B.Ed CET Entrance Exam Preparation Tips

Bihar Bed फॉर्म भरने से पहले आप अपनी पात्रता मापदंड अवश्य जांच लें। अगर आप तय किए हुए पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करेंगे तो आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है।

बीएड करने के लिए शैक्षिक योग्यता

  • Bihar Bed परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना आवश्यक है।
  • स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • मास्टर इन साइंस / सोशल साइंस / ह्यूमैनिटी या बैचलर इन इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • मास्टर इन साइंस / सोशल साइंस / ह्यूमैनिटी या बैचलर इन इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है।

Bihar B.Ed CET Preparation Tips

Bihar Bed आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना फोटो अपलोड करना आवश्यक है। आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। Bihar Bed आवेदन शुल्क इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने में अगर कोई गलती हो गई है तो आप आवेदन पत्र में सुधार भी कर सकते हैं।

Bihar Bed आवेदन फीस

  • सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन फीस : 1000 रू।
  • ईबीसी, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला उम्मीदवार एवं दिव्यांगों के लिए आवेदन फीस : 750 रू।
  • एससी एवं एसटी वर्ग के लिए आवेदन फीस : 500 रू।

Bihar Bed Entrance Exam Syllabus

  • Bihar B.Ed परीक्षा ओएमआर शीट पर होती है।
  • यह परीक्षा कुल 120 अंकों की होती है।
  • जिसमें सामान्य अंग्रेजी कंप्रीहेंशन से जुड़े 15 अंकों के 15 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • सामान्य हिंदी से भी 15 अंकों के 15 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • लॉजिकल एवं एनालिटिकल रीजनिंग से 25 अंकों के 25 प्रश्न आते हैं।
  • सामान्य ज्ञान से 40 नंबर के 40 प्रश्न पूछे आते हैं।
  • टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट इन स्कूल से 25 नंबर के 25 अंक के प्रश्न आते हैं।
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

Bihar Bed ki Taiyari Kaise Kare में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की जानी थी जिसे स्थगित कर दिया गया है, परीक्षा की नयी तिथि जल्दी ही घोषित की जाएगी। यह परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है। परीक्षा के समय ओएमआर शीट भरने के लिए केवल ब्लू और काला रंग का कलम ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उमीदवार बीएड कोर्स में एडमिशन के सकते हैं।

यह भी पढ़े >> Bihar Bed ki Taiyari Kaise Kare

Bihar Bed Entrance Exam Question Paper

  • सामान्य ज्ञान के लिए, आप टेलीविजन पर दैनिक समाचारों का पालन करना शुरू कर सकते हैं और नियमित रूप से अखबार पढ़ सकते हैं
  • आप विभिन्न सामान्य ज्ञान पुस्तकों का उल्लेख कर सकते हैं एप्टीट्यूड पढ़ाने के लिए, आप विभिन्न पुस्तकों का उल्लेख कर सकते हैं जो बुक स्टोर पर उपलब्ध हैं और ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं
  • समाचार पत्रों को प्रतिदिन पढ़ें इससे आपको दुनिया में होने वाली नवीनतम घटनाओं से अवगत कराने में मदद मिलेगी और आप नए शब्द भी सीख सकते हैं।
  • आपको इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र और सामान्य नीतियों जैसे विषयों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
  • गणित, भौतिक विज्ञान (भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान), जैविक विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र), सामाजिक अध्ययन (भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र और अर्थशास्त्र) – विषयों के लिए पाठ्यक्रम स्नातक स्तर का होगा।
  • आप अपना कोर्स पूरा करने के लिए अपना टाइम-टेबल सेट कर सकते हैं। Bihar Bed परीक्षा पैटर्न और परीक्षा के स्तर को समझने के लिए पिछले साल के पेपर देखें।
  • शिक्षक बनने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपके पास good communication कौशल होने चाहिए।

यह भी पढ़े >> Bihar deled ki Taiyari Kaise Kare

B.ed Entrance Exam

बीएड की तैयारी करने से पहले आपको Education, Culture & human Values, educational evaluation, education philosophy, Educational Psychology आदि Important Subjects पर अपनी Command (पकड़) मजबूत करनी होगी।

Bihar B.Ed Entrance Exam

ऑप्शन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भी 3 भाग में विभाजित किया गया है। मतलब Centralized Admission Process Round 1st, 2nd And 3rd आदि। इसी के साथ एक और Spot round जिसे की Additional Round कह सकते है शुरू होता है। इस सब मे ज्यादा फर्क कुछ नहीं होता है सिर्फ करना यह होता है उमीदवार को अपने पसंदीदा college को तब तक Select करना होता है जब तक उन्हें Admission नहीं मिल जाता। याने Seat allot हुयी तो ठीक है वरना अगले round मे फिर से ऑप्शन फॉर्म भरो। Allotment list जारी होने की राह देखे।

Bihar B.Ed Admission Process

  • सबसे पहले आप बिहार बीएड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • उसके बाद New Registration पर क्लिक करें।
  • अब आपकों एक Login ID Create करना होगा।
  • यहाँ आप कैप फॉर्म भरकर documents upload करे।
  • जिसके बाद आप Application सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • मेरिट लिस्ट इसके बाद बीएड कोर्स के लिए जारी की जाएगी। final merit list bed admission release होने पर दिए गए प्रोसेस के अनुसार option form को भरना होगा जिसे college selection करना होता है।

 List of B.ed. Colleges Under Universities of Bihar

1. Aryabhatta Knowledge University, Patna
2. Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura
3. Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
4. Jai Prakash University, Chapra
5. Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University, Darbhanga
6. Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga
7. Magadh University, Bodhgaya
8. Maulana Mazharul Haque Arabic and Persian University, Patna
9. Munger University, Munger
10. Patna University, Patna
11. Patliputra University, Patna
12. Purnea University, Purnea
13. Tilka Manjhi Bhagalpur University, Bhagalpur
14. Veer Kunwar Singh University, Ara

Leave a Comment