e Rupi Kya h in Hindi | e Rupay Digital Payment Solution Kya Hai

e rupi kya h in hindi | e rupay digital pae Rupi Kya h in Hindi | e Rupay Digital Payment Solution Kya Hai | e-RUPI App Download, APK, Benefits, Usage, Voucher Details, How to work e Rupi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से e Rupi Kya h in Hindi के बारे में बताने वाले है। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। आपको हम e Rupay Digital Payment Solution Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

e Rupi Kya h in Hindi | e Rupay Digital Payment Solution Kya Hai?

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) और सहयोगी बैंकों के सहयोग से एक अभिनव डिजिटल समाधान शुरू किया है – ‘ई- रुपी’। इस निर्बाध एकमुश्त भुगतान तंत्र के उपयोगकर्ता ई-आरयूपीआई स्वीकार करने वाले व्यापारियों पर कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना वाउचर को भुनाने में सक्षम होंगे।

e Rupi Kya h in Hindi | e Rupay Digital Payment Solution Kya Hai

e Rupi Kya h in Hindi?

ई-आरयूपीआई को लाभार्थियों के साथ एक विशिष्ट उद्देश्य या गतिविधि के लिए संगठनों या सरकार द्वारा एसएमएस या क्यूआर कोड के माध्यम से साझा किया जाएगा। यह संपर्क रहित ई-आरयूपीआई आसान, सुरक्षित और सुरक्षित है क्योंकि यह लाभार्थियों के विवरण को पूरी तरह से गोपनीय रखता है। इस वाउचर के माध्यम से पूरी लेनदेन प्रक्रिया अपेक्षाकृत तेज और साथ ही विश्वसनीय है, क्योंकि वाउचर में आवश्यक राशि पहले से ही संग्रहीत है।

यह भी पढ़े >> PMJAY Ayushman Bharat Yojana Eligibility & Registration 2022

e Rupay Digital Payment Solution Kya Hai?

भारत का नया डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म e-RUPI लॉन्च, जानिए कैसे करें यूज, स्टेप बाय स्टेप गाइड आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने e-RUPI को लॉन्च किया। लॉन्च के मौके पर बताया गया कि e-RUPI अगस्त 2014 में शुरू हुई डिजिटल इंडिया का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

e-RUPI से ये सुनिश्चित होगा जिस काम के लिए पैसा दिया जा रहा है उसी काम में लगेगा। e-RUPI को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. इसे वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से डेवलप किया गया है।

यह भी पढ़े >> PM Kisan Registration 2022 | installment Status with Aadhaar, Mobile or Account Number

List of Banks that will get advantages from E-RUPI:

There are a Number of banks that will be benefitted from newly discovered digital currency with e Rupi

  • HDFC Bank
  • Kotak Bank
  • Union Bank of India
  • Axis Bank
  • ICICI Bank
  • State Bank of India
  • IndusInd Bank
  • Bank of Baroda
  • Punjab National Bank
  • Canara Bank

यह भी पढ़े >> प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या है ?

How to download E-RUPEE Digital Payment App at Playstore?

दोस्तों E-RUPI यूज करना काफी आसान है आप इसका प्रयोग आसानी से कर सकते है। अगर मान लीजिए आपको कही किसी हॉस्पिटल में पैसा का भुगतान करना है। इसके लिए आपके पास वाउचर होगा इसे सरकार या कोई व्यक्ति भेज सकता है।

इसके लिए आपको सबसे पहले e-RUPI ऐप को ओपन करके वाउचर निकालना होगा इसके बाद आपको हॉस्पिटल में e-RUPI वाउचर को दिखाना होगा। आपका वाउचर QR कोड में बदल जायेगा। इसके बाद हॉस्पिटल के कर्मचारी QR कोड को स्कैन करेंगे और स्कैन करते ही आपके पास एक वेरिफिकेशन कोड आता है। यह वेरिफिकेशन कोड आपको बताना होगा।

यह भी पढ़े >> PM Kisan Maan Dhan Yojana Online Registration 2022

E-RUPI Digital Payment Solution

उसके बाद वेरिफिकेशन कोड बताते ही आपका वाउचर रिडीम हो जायेगा इसके बाद आपका भुगतान सफलतापूर्वक हो जाता है। अभी फिलहाल शुरुआती स्तर में इसे हेल्थ सेक्टर में यूज किया जा रहा है। आने वाली समय के साथ इसमें और भी बदलाव होंगी तथा चीजें जुड़ती चली जायेगी।

E-RUPI का सबसे बड़ा फायदा सरकारी योजनाओं को लेकर होगा। इससे सरकार जन कल्याण के योजना के लिए सीधे रिडीम कोड भेज सकेगी। सरकार ही नहीं अगर कोई सामान्य संगठन किसी के इलाज या दूसरे काम में मदद करना चाहता है वो कैश की बजाय e-RUPI में दे पाएगा।

Leave a Comment